यर..29 अप्रैल को अपराधियों ने मारी थी गोली, इलाज के दौरान रिम्स में मौत
छतरपुर. पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय में खैनी व्यवसायी संतोष गुप्ता की मौत से अक्रोशित व्यवसायियों ने शुक्रवार की सुबह में काला बिल्ला लगाकर जुलूस निकाला. एक घंटे सड़क को भी जाम रखा. मालूम हो कि छतरपुर के खाटीन गांव के संतोष गुप्ता को अपराधियों ने 29 अप्रैल को रात्रि 9:30 बजे गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया था. जहां इलाज दौरान गुरुवार को संतोष गुप्ता की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों व ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में जुलूस निकाला. मृतक संतोष गुप्ता के खाटीन गांव से जुलूस निकाला गया. शहर के मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय जा कर विरोध प्रदर्शन किया. एसडीपीओ नौशाद आलम से मिलकर संतोष गुप्ता की हत्या की साजिश रचने वाली मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गयी. इस दौरान संतोष के परिजनों ने कहा कि संतोष गुप्ता का बेटा विकास अंतर्जातीय विवाह किया है. जिसके बाद उसकी बहू के परिजनों के द्वारा भयादोहन किया जाता रहा. जब संतोष के द्वारा विरोध किया गया, तो उसकी बहू के परिजनों के द्वारा संतोष गुप्ता व उसके बेटे विकास की हत्या की साजिश रची गयी. 29 अप्रैल को घात लगाकर अंजाम देने की तैयारी की थी. लेकिन घटना के दिन विकास दुकान नहीं गया था. उसके पिता संतोष दुकान बंद कर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गयी.जिसके बाद 30 अप्रैल को घटना के विरोध में व्यवसायियों ने स्वत: बाजार को बंद रखा. ताकि पुलिस पर दबाव बनाया जा सके. जिसके बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए संतोष गुप्ता की बहू, उसके भाई आशुतोष व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. परिजनों का कहना है कि हत्या की साजिश रचने वाले को पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया, जिसकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने भारत माता चौक के पास लगभग एक घंटे के लिए सड़क को जाम कर दिया बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया. जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व नरेश ठाकुर, मिथिलेश यादव, धीरज प्रजापति, शुभम गुप्ता और संजय डोम की हत्या के मामले में पुलिस उदभेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करें, साथ ही व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की गयी. जुलूस में खाटीन गांव के महिलाएं भी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है