जिस भूमि की घेराबंदी की जा रही है.वह आने जाने का रास्ता है यहां सोमवार व बुधवार को 100 वर्ष से भी अधिक समय से बाजार लगता है प्रतिनिधि, पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर स्थित साप्ताहिक बाजार की भूमि की चहारदीवारी निर्माण कार्य को आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़ दिया है.ग्रामीणों का कहना है कि भले ही जान क्यों न देना पड़े,लेकिन वे जमीन में चहारदीवारी नहीं होने देंगे. दूसरे पक्ष किशुनपुर के शुभम क्रांति ने बताया कि जिस भूमि पर चहारदीवारी करायी जा रही है, वह भूमि कल्याणी झा की है. उनसे एग्रीमेंट कराया है. इसके बाद चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. जिसे ग्रामीणों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. उसने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर ग्रामीणों को उकसाया जा रहा है और मामले को तूल दिया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दे गयी है.सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.ग्रामीण कोइली देवी का कहना कि जहां चहारदीवारी दी जा रही है, उक्त भूमि पर सप्ताह में दो दिन सोमवार व बुधवार को 100 वर्ष से भी अधिक समय से बाजार लगता है, लेकिन इसके बाद भी अगर झा के परिजनों द्वारा बिक्री कर दी गया,तो उन लोगों को कोई आपत्ति नहीं है और न ही भविष्य में रहेगा.लेकिन जिस भूमि की घेराबंदी की जा रही है.वह उन लोगों का आने जाने का रास्ता है. जिससे सिर्फ वे लोग ही नहीं, बल्कि दाढ़ा गांव के लोग भी आते जाते हैं.इसे देखते हुए रास्ता छोड़कर भूमि की मापी की गयी थी.लेकिन जिस व्यक्ति द्वारा चहारदीवारी करायी जा रही है.रास्ता को भी घेरा जा रहा था.लोगों ने बताया कि चहारदीवारी हो जाने से उन लोगों का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा.यही कारण है उन लोगों को चहारदीवारी निर्माण कार्य को रोकना पड़ा है.उन लोगों को आने जाने का रास्ता मिल जायेगा, इसके बाद ही चहारदीवारी निर्माण होगा अन्यथा वे लोग जान दे देंगे.लेकिन चहारदीवारी का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.इसके लिए पुलिस के लोग भले ही क्यों नहीं सभी को जेल में ही डाल दे.वे लोग डरने वाले नहीं हैं.जहां तक जाना होगा वे लोग जाने के लिए तैयार हैं.जरूरत पड़ने डीसी,एसपी के भी जायेंगे.पुलिस भेजने से उन डरने वाले नहीं हैं.ग्रामीणों ने डीसी व एसपी से स्वयं स्थल पर आकर देख कर इस समस्या का समाधान करने की अपील की है.इधर सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.पुलिस दोनों ही पक्षों को कागजात के साथ थाना बुलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है