21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विद्यालयों में हुई लेखन प्रतियोगिता

प्रखंड के कुछ बूथों पर हुए थे कम मतदान

बरहेट. साहिबगंज अपर समाहर्ता राज महेश्वरम के निर्देश पर स्वीप कोषांग के बैनर तले प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को चुनाव को लेकर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी महुआटांड़, प्राथमिक विद्यालय गोड्डाफुली, प्राथमिक विद्यालय लखियापट्टा, प्राथमिक विद्यालय दुमदुमी, प्राथमिक विद्यालय छोटा उदाली, प्राथमिक विद्यालय दुमली, प्राथमिक विद्यालय झिमोली, प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर, प्राथमिक विद्यालय बाघमारा, प्राथमिक विद्यालय गांदीगंज, प्राथमिक विद्यालय मालेबेड़ोगोड़ा, प्राथमिक विद्यालय बड़ा दलदली, उत्क्रमित हाई स्कूल खुटौना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोगांई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिजुरखाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हिरणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संजोरी, उर्दू मिडिल स्कूल कदमा आदि विद्यालय के बूथों पर पिछले लोकसभा में कम मतदान हुआ था. कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिह्नित कर इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विद्यालयवार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि विद्यालय के बच्चे पत्र लिखकर मतदान के लिए अपने-अपने अभिभावकों को प्रेरित करें. सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने बताया कि साहिबगंज अपर समाहर्ता के निर्देश पर कम मतदान वाले बूथों में अभियान चलाकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर प्रखंड स्वीप कोषांग नोडल अधिकारी मोनिका कुमारी, मनीष कुमार, अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें