मंडरो. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से चुनाव कराकर बाल संसद का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रजनीकांत द्विवेदी ने की. बताया कि बाल संसद के मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का चुनाव प्रभारी रजनीकांत द्विवेदी, बाल संसद संयोजक चंदन कुमार आदि ने छात्राओं के सहयोग से गुप्त मतदान कराकर बाल संसद गठन कराया. इसके तहत प्रधानमंत्री बादल कुमार, उप प्रधानमंत्री विशेष कुमार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रीतम कुमार व अर्पिता कुमारी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री कृष्ण कुमार रजक, उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री तान्या कुमारी, जल मंत्री विष्णु कुमार, उप जल मंत्री रूपा कुमारी, सांस्कृतिक मंत्री श्वेता कुमारी, उप संस्कृत मंत्री मुन्नी कुमारी को बनाया गया. छात्राओं को शपथ ग्रहण भी करायी गयी. बाल संसद के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया. एक जून को अपने-अपने माता-पिता से कह कर मतदान करने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया. मौके पर शिक्षकों में अयाज करीम, चंदन कुमार, अजहर हुसैन, अमित चौरसिया, मंजुला मुर्मू, सुनील किस्कू, जुएल सोरेन, अभिनव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है