रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रांची में संजय सेठ के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से शुरू होकर सरस्वती शिशु विद्या चौक तक गया. उनके साथ रांची लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद थे. इस दौरान रास्ते के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो. बता दे कि अमित शाह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
चुटिया में सजाया गया था राम दरबार
उनके आगमन को लेकर चुटिया में राम दरबार में सजाया गया था. रोड शो के बाद गंगा आरती का आयोजन किया गया था. जहां भाजपा के कई नेता शामिल हुए. गंगा आरती के लिए खास तौर से बनारस से पुरोहित बुलाये गये हैं. बता दें कि कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. सड़कों के किनारे बीजेपी के झंडे लगाए गये थे. पूरे इलाकों को फूल मालाओं से सजा दिया गया था. जिससे वहां का रौनक देखते ही बन रही थी.
रोड शो से पहले रोक दी गयी थी गाड़ियां
बता दें कि अमित शाह के रोड शो से 1 घंट पहले ही नामकुम-चुटिया रोड की ट्रैफिक रोक दी गयी थी. इस दौरान नामकुम पुराना थाना, लोआडीह, सामलौंग होकर चुटिया आने-जानेवाले और कांटाटोली की ओर से चुटिया जानेवाले वाहनों को भी रोक दिया गया था. गृह मंत्री एयरपोर्ट से हिनू होते हुए हरमू बाइपास रोड से अरगोड़ा चौक, कडरू होते हुए रेडिशन ब्लू होटल के बाद बहुबाजार होते हुए चुटिया के इंदिरा गांधी चौक थे. शाम 5:45 बजे उनका रोड शो शुरू हुआ.
Also Read: Amit Shah in Ranchi: अमित शाह आज झारखंड में, रांची के चुटिया में करेंगे रोड शो