11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : गृह मंत्री अमित शाह ने बीजद पर साधा निशाना, कहा-ओडिशा में बनायेंगे डबल इंजन की सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राउरकेला में बीजेपी के पक्ष में रैली की और कहा कि बीजेपी 15 से अधिक सांसद व 75 विधायक जीतकर ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाएगी.

जगन्नाथ महतो, राउरकेला : भाजपा के दिग्गज नेता तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार के अपराह्न राउरकेला एयरपोर्ट मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार ओडिशा में भाजपा के 15 से अधिक सांसद तथा 75 से अधिक विधायक जीतेंगे. देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने तथा ओडिशा में डबल इंंजन की सरकार बनाने का दावा उन्होंने किया.

जनसभा में अपने वक्तव्य की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने ‘भारत माता की जय’, ‘जय जगन्नाथ’, ‘जय श्रीराम’ व ‘जय जय श्रीराम’ का नारा लगाकर किया. उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए कहा कि चुनाव के चार चरण समाप्त हुए हैं. चार चरणों में मोदी 270 सीट पार कर चुके हैं और 400 पार की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने उपस्थित भीड़ से पूछा, ‘राउरकेला वालों बताओ 400 पार करना है या नहीं’, ‘मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है या नहीं’, ‘ओडिशा में भी भाजपा सरकार बनानी है, नीचे भी कमल ऊपर भी कमल’. उन्होंने कहा कि ओडिशा में डबल परिर्वतन होनेवाला है. 15 सांसद और 75 से ज्यादा विधायक के साथ ओडिशा भगवा रंग से रंगनेवाला है. यह चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और देश को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है. इसका जवाब उपस्थित भीड़ ने जोरदार ‘हां’ में दिया.

ओडिशा में विकास के नये युग की शुरुआत करने का दिन आ रहा

अमित शाह ने कहा कि अब ओडिशा से नवीन बाबू को निकालकर विकास के युग की शुरुआत करने का दिन आ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 500 साल से टूटे राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखा था. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम कर दिया. जब पूरा देश राम उत्सव मना रहा था, तो बीजू जनता दल की सरकार ओडिशा को यह उत्सव मनाने से रोक रही थी. उन्होंने पूछा कि राम उत्सव को मनाने से जिन्होंने रोका उन्हें वोट देना चाहिए क्या? कश्मीर हमारा है या नहीं? कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे जी कहते हैं कि ओडिशा वालों का कश्मीर से क्या लेना. राउरकेला को खरगे जी नहीं जानते. राउरकेला का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे देगा. मोदी जी ने 70 साल से नासूर बनी 370 धारा को हटाकर हमेशा के लिए कश्मीर भारत का बना दिया.

Also Read : झारसुगुड़ा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, बोले-पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने माना है भारत का लोहा

ओडिशा में ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति को पुनर्स्थापित करने का चुनाव

अमित शाह ने कहा कि ओडिशा को नक्सलवाद से मुक्त करने का कार्य मोदी जी ने किया. यह ओडिशा में ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति को पुनर्स्थापित करने का चुनाव है. मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को देश का महामहिम बनाया. कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया. जी-20 सम्मेलन में नरेंद्र मोदी जी एक जगह खड़े रहकर पूरी दुनिया के नेताओं का स्वागत करते थे. इसके पीछे ओडिशा के सूर्य मंदिर की तस्वीर थी. मोदी जी ने पूरे देश में ओडिशा के पाइक संग्राम का सम्मान किया. सिक्का और डाक टिकट जारी किया.

केंद्र के चावल को अपने झोले में डालकर देती है बीजद

केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य की नवीन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो चावल देती है, वही नवीन सरकार अपने झोले में डालकर देती है. मेरा नवीन सरकार से आग्रह है कि वे अपने खाली झोले में गरीबों के लिए अतिरिक्त दो चावल भी डाल दें. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के करीबी वीके पांडियन पर नाम लिये बिना निशाना साधते हुए कहा कि ओडिशा की सरकार ओडिया में चलनी चाहिए या तमिल में चलनी चाहिए. इसका जवाब उपस्थित भीड़ ने ओडिया में चलनी चाहिए के साथ दिया. उन्होंने कहा कि आस्था और श्रद्धा के केंद्र भगवान जगन्नाथ के मंदिर के सभी द्वारा खोले नहीं जा रहे हैं. इसे पर्यटन मंदिर के रूप में बदलने का काम बीजद ने किया. उन्हाेंने कहा कि ओडिशा के महाप्रभु जगन्नाथ की रत्न भंडार की चाबी नहीं मिल रही है. भाजपा की सरकार आने से इसकी जांच कर एक महीने में इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी.

केंद्र सरकार की गिनायी उपलब्धियां

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ‘वन नेशन, वन कार्ड’ लेकर आये, जिससे अपने राज्य से बाहर रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है. भाजपा ने 2014 में बिरमित्रपुर लाइम स्टोन की माइंस का पुनरुद्धार किया. कोयल नदी में बैराज का मुद्दा था, अब तक नहीं बना. उन्होंने कहा कि नवीन बाबू के शासन में राज्य को अफसर चलाते हैं, इसलिए आदिवासी की जमीन छीनी जाती है. मोदी जी ने आदिवासियों का सम्मान करने का काम किया है. बिसरा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के ताैर पर मनाना मोदी जी ने शुरू किया. जनजातीय फंड को 24 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख 24 हजार करोड़ का करने का काम मोदी जी ने किया.

राउरकेला प्रत्याशी दिलीप राय ने कहा जीता तो मेडिकल कॉलेज का निर्माण

इस जनसभा में राउरकेला विधायक प्रत्याशी दिलीप राय ने कहा कि उनके आग्रह पर मोदी जी ने ब्राह्मणी पर दूसरा ब्रिज तथा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराया. लेकिन मेडिकल कॉलेज नहीं बना. जिससे मैं मेडिकल कॉलेज, आइटी हब, विश्वस्तरीय एमबीएम कालेज तथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराने को लेकर मोदीजी का ध्यान आकर्षित कराऊंगा. वहीं रघुनाथपाली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुर्गाचरण तांती ने ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाने को लेकर उपस्थित भीड़ से समर्थन की अपील की. भाजपा सांसद प्रत्याशी जुएल ओराम, बिरमित्रपुर विधानसभा प्रत्याशी शंकर ओराम, भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की ने भी विचार रखे. प्रबोध तिर्की ने बीजद व कांग्रेस को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बताया. अन्य में लतिका पटनायक, जगबंधु बेहरा, शशांक जेना, सुकेशी ओराम, प्रमिला दास, सुब्रत पटनायक व अन्य नेता उपस्थित थे.

प्रभात महापात्र का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

इस जनसभा में राउरकेला के पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभात महापात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आस्था जताकर भाजपा का दामन थामा. जिनका भाजपा नेताओं की ओर से स्वागत किया गया. मंच का संचालन भाजपा के प्रदेश सचिव धीरेन सेनापति ने किया.

Also Read : ओडिशा की जनता बीजद व भाजपा दोनों को हटाये : खरगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें