11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना: कनेक्शन मिला नहीं, लेकिन खाते में जमा हो रही सब्सिडी

उज्ज्वला योजना: कनेक्शन मिला नहीं, लेकिन खाते में जमा हो रही सब्सिडी

उदाकिशुनगंज. महिलाओं को धुंआ से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गयी उज्ज्वला योजना के तहत उदाकिशुनगंज अनुमंडल में अनियमितताएं सामने आयी है. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से गरीब परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन देने के लिए एक मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की गयी थी, जिससे गरीब परिवारों की महिलाओं को इस योजना से जोड़कर संबल प्रदान करना था, लेकिन इस योजना में भी गड़बड़ी होने से पात्र महिलाओं को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. एजेंसी कहता, रिजेक्ट हो गया आवेदन- इसका एक उदाहरण नयानगर पंचायत के सिंगारपुर निवासी अंजुमन निशा पति मो नसीम का है. योजना के तहत अंजुमन निशा ने उज्ज्वला योजना में वर्ष 2022 में आवेदन किया था. हालांकि उन्हें न तो सिलेंडर मिला और न ही चूल्हा ही. लेकिन अंजुमन निशा के खाते में सिलेंडर की सब्सिडी आ रही है. कनेक्शनधारक गैस सिलेंडर व चूल्हा के लिए गैस एजेंसी के चक्कर काट रही है. गृहिणियों के आधार कार्ड पर गैस का कनेक्शन लिया गया है. चूल्हा व गैस सिलेंडर न मिलने पर महिलाएं परेशान हैं. महिला ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलम एचपी गैस एजेंसी कर्मी द्वारा बताया जाता है कि आपके द्वारा दिये गये आवेदन रिजेक्ट हो गया है. नहीं मिल पा रहा है दूसरा कनेक्शन- गैस सिलेंडर व चूल्हा के लिए गैस एजेंसी का चक्कर काट रहीं महिलाएं परेशान हैं. उन्हें दूसरा कनेक्शन भी नहीं मिल पा रहा है. आधार कार्ड से आवेदन करते ही मैसेज मिल रहा है कि इस नाम के पहले से गैस कनेक्शन है, जिससे महिला को कनेक्शन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर अंजुमन निशा ने कहा कि गत एक साल पूर्व मैंने मंगलम एचपी गैस एजेंसी में आवेदन किया था. वहां नहीं मिलने के कारण मैंने दोबारा नयानगर स्थित इंडियन गैस एजेंसी में आवेदन दिया. इसके पश्चात संपर्क किया, तो एजेंसी संचालक का कहना है कि आपका कनेक्शन पूर्व से आपके नाम से है. इसलिए दोबारा कनेक्शन नहीं होगा, जबकि मुझे आज तक उज्जवला योजना का कनेक्शन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें