16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध व अपराधियों पर लगाम लगायेंगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डॉयल-112 बाइक

10 थाना को उपलब्ध करायी गयी हाईस्पीड बुलेट मोटर साइकिल, 24 घंटे करेंगी काम

मुंगेर .जिले की सुरक्षा व्यवस्था में अब अत्याधुनिक बाइक पर लैस डायल 112 की पुलिस नजर

10 थाना को उपलब्ध करायी गयी हाईस्पीड बुलेट मोटर साइकिल, 24 घंटे करेंगी काम

मुंगेर .जिले की सुरक्षा व्यवस्था में अब अत्याधुनिक बाइक पर लैस डायल 112 की पुलिस नजर आयेगी. शुक्रवार को पुलिस लाइन से सादे समारोह आयोजित कर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 10 बाइकों को 10 थाना के लिए पुलिस अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर जिला पुलिस बल को मुख्यालय से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 10 मोटर साइकिल उपलब्ध करायी गयी है. डायल 112 के प्रत्येक बुलेट में आपातकालीन सहायता कीट के अतिरिक्त, पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि आपात स्थितियों में त्वरित और कुशल सेवा जनता तक सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि इन मोटर साइकिल को 10 थानों को सौंपा गया है. जिसमें सदर अनुमंडल के शहरी क्षेत्र के थाना कोतवाली, वासुदेवपुर, पूरबसराय, कासिम बाजार, मुफस्सिल, जमालपुर, बरियारपुर एवं तारापुर, संग्रामपुर एवं खड़गपुर थाना शामिल है. जो किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित वहां पहुंच कर जनता को सहायता उपलब्ध कराने का काम करेंगी. यह 24 घंटे क्रियाशील रहेगी और 8-8 घंटे में इस पर सवार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी. एक मोटर साइकिल पर दो जवान तैनात रहेंगे. एसपी ने बताया कि पहले डायल 112 की टीम ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों की गलियों में जल्दी नहीं पहुंच पाती थी. वहां भी अब इस मोटरसाइकिल के सहारे आसानी से पहुंच जाएगी.

नयी बुलेट बाइक में कई प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं

फिल्मों में जिस तरह विदेशी कॉप की गाडियों को दिखाया जाता है उसी तरह मोटरसाइकिल का लुक दिया गया है. सभी बाइक पर सिपाही के पास संपर्क के लिए मोबाइल रहेगा. साथ ही आग बुझाने के लिए छोटा अग्निरोधी यंत्र हैंड सिग्नल देने की सुविधा, आपात इलाज करने के लिए फस्ट एड किट, सायरन, लाइट से लेकर माइक की सुविधा है. किट में रस्सी, टेप सहित अन्य जरूरी सामान होंगे. पहले डायल 112 की टीम ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों की गलियों में जल्दी नहीं पहुंच पाती थी. वहां भी अब बुलेट के सहारे आसानी से पहुंच जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें