धनबाद.
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह से शुक्रवार को इसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन व महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव मिले. इस दौरान धनबाद मंडल में पिछले तीन वर्षों से लंबित ट्रैक मेंटेनर्स के 10 प्रतिशत लैटरल एंट्री की सूची को अप्रूवल देने का आग्रह किया. बीके सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित फाइल मंगवाकर उसपर अपनी अनुशंसा अंकित कर दी. इससे धनबाद मंडल के ट्रैक मेंटेनर्स को दूसरे विभाग में जाने का रास्ता साफ हो गया है. धनबाद मंडल में यह अनुशंसा आते ही चयनित 77 ट्रैक मेंटेनर्स में से 60 सिग्नल व टेलीकॉम, सात टीआरडी तथा 10 विद्युत सामान्य विभाग में पदस्थापित किये जायेंगे. उक्त जानकारी मो ज्याउद्दीन ने दी. बताया : ट्रेन लाइटिंग विभाग को विद्युत सामान्य में वापस सौंपने के मामले पर उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारी प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता राजेन्द्र चौधरी से भी मुलाकात की है. उनकी तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि मंडल स्तर पर जो भी समस्याएं हैं, उनका जल्द निराकरण करते हुए संबंधित विभाग के रेलकर्मियों को राहत दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है