सिजुआ. कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है. इसके मद्देनजर बीसीसएल ने संभावित अवैध माइनिंग स्थल के मुहाने की भराई करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कनकनी कोलियरी प्रबंधन ने सीआइएसएफ तथा जोगता पुलिस के सहयोग से 22/12 के नदिया पीर बाबा मजार के समीप स्थित एक अवैध मुहाने को बंद कराया. ओबी तथा मिट्टी से भराई करने के बाद उसे सील कर दिया. वहीं दूसरी तरफ 22/12 में संचालित आउटसोर्सिंग पैच से कोयला तस्करों द्वारा बुधवार की रात दर्जनों हाइवा से कोयला टपाने के मामले में प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है. मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन को पता देकर कोयला तस्करी पर स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि तस्करी से बीसीसीएल को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है. तस्करी में आउटसोर्सिंग के भी कुछ लोगों के भी संलिप्त होने की बातें सामने आयी है, जो अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए अविलंब इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दें, अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जा सकती है. इधर पीओ का पत्र पाने के बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन में खलबली मच गयी है. ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद कोलियरी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है