सूर्यगढ़ा. लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 रामचंद्रपुर गांव में शुक्रवार की अपराह्न गोली लगने से स्थानीय ग्रामीण पंकज राम की पत्नी उषा देवी एवं पुत्री कल्याणी कुमारी जख्मी हो गयी. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती किया गया. दोनों घायल मां बेटी खतरे से बाहर है. वहीं घटना को अंजाम देने वाला युवक पताली राम का पुत्र सुदामा कुमार घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पंकज राम की पुत्री की गतिविधि पर आरोपी ऐतराज जता रहा था. वह पंकज राम एवं उनकी पत्नी को अपनी बेटी को समझाने-बुझाने की बात कह रहा था. जबकि दंपति का कहना था कि उनकी बेटी की गतिविधि से आरोपी का क्या लेना-देना है. सदर अस्पताल में घायल कल्याणी कुमारी ने बताया कि आरोपी उसका रिश्ते में चाचा लगते हैं. गली में बैठने से मना कर रहे थे. जिस पर उसने कहा कि अपने घर के पास नहीं बैठेंगे तो कहां बैठेंगे. जिसपर उसने गोली चला दी. कल्याणी ने बताया कि पूर्व में इसी तरह की बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवोदित बदमाश बनने की चाह रखता है. इसी को लेकर उसने गोली चला दी जो संयोगवश मां-बेटी को लग गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गोली चली है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीड़िता व आरोपी गोतिया है. दोनों घर पासपास ही है और एक ही रास्ता भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है