10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर हमला मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज

शिक्षक पर हमला मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज

सौरबाजार . विद्यालय में घुसकर शिक्षक पर हमला मामले में घायल शिक्षक संजय राय के बयान पर सौरबाजार पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को दिए बयान में घायल शिक्षक ने कहा कि वह गांव के ही रामप्रसाद राय रेणु देवी नवप्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. जहां गुरुवार को वर्ग में पढ़ा रहा थे कि गांव के ही सावण कुमार, आनंद कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार व हिमांशु कुमार आया व जान मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. हमला में शामिल आनंद कुमार व सावण कुमार को अन्य सहायक शिक्षकों के सहयोग से दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में लिए दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. घायल शिक्षक के पिता रामप्रसाद राय की वर्ष 2003 में मुखिया रहते अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें हमलावर के परिजन सजायाफ्ता हैं. जिस मामले में मेल करने के लिए दबाव बनाने की भी बात सामने आ रही है. इधर मुखिया हत्याकांड में सजा काट रहे सुभाष यादव की पत्नी अनिता देवी का आरोप है कि जख्मी शिक्षक संजय राय अपराधिक छवि का है. उन्होंने विगत 28 अप्रैल को उनके पुत्र मनीष कुमार की हुई हत्या में अभियुक्त है. जिसका मामला मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना में कांड संख्या 183/24 दर्ज है. साथ ही सौरबाजार थाना में भी आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. बावजूद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. इस मामले में सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सौरबाजार में शिक्षक संजय राय पर दर्ज आधा दर्जन से अधिक मामले में वे जमानत पर हैं. मुरलीगंज थाना का एक मामला सामने आ रहा है. जिसपर मधेपुरा पुलिस अपना काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें