23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को नहीं मिल रही जाम की समस्या से मुक्ति, यातायात व्यवस्था भी चरमराई

शहर को नहीं मिल रही जाम की समस्या से मुक्ति, यातायात व्यवस्था भी चरमराई

लखीसराय. शहर के नया बाजार में अतिक्रमण एवं ई-रिक्शा के कारण लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल रहा है. अतिक्रमण के अलावा जाम की समस्या यातायात व्यवस्था के कारण भी बनी हुई रहती है. जिसमें कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है बाइपास में यातायात थाना खोलकर डीएसपी के पद पर अधिकारियों को तैनात किया गया है, लेकिन फिर भी जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. जाम की समस्या और भी विकराल रूप ले रहा है. जाम की समस्या का मुख्य कारण नया बाजार के सड़कों का अतिक्रमण किया जाना है. सड़क का अतिक्रमण कर फुटपाथ पर सब्जियों एवं फलों की बाजार सजा दी जाती है. वहीं कहीं सड़क के किनारे निर्माण कार्य होने के कारण गिट्टी, बालू, ईट आदि सड़क के किनारे ही रख दिया जाता है एवं सड़क पर ही बालू सीमेंट आदि को मिलाकर निर्माण कार्य कराया जाता है. यह सब प्रशासन के नाक के नीचे होने के बाद भी उनका ध्यान कभी भी इस ओर नहीं किया जाता है. फुटपाथ को हटाने के लिए कई बार पुलिस को लोहे का चना चबाना पड़ा है. फुटपाथ हटाने से पहले उन्हें जगह देने की बात कही जाती है. जिस पर जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो जाता है. जाम की समस्या में ई-रिक्शा के मनमानी भी एक बहुत बड़ा कारण बना हुआ है. ई-रिक्शा, ऑटो पड़ाव में नहीं लगाकर सड़क के किनारे ही खड़ा कर देते है. जिसके कारण अन्य वाहन चालक बाइक सवार यहां तक पैदल चलने वाले को भी काफी मुश्किल हो जाता है. शाम ढलने के साथ ही सड़क ऑटोमैटिक धीरे धीरे चौड़ी हो जाती है. वहीं सुबह की किरणें धरती तक पहुंचते पहुंचते सिकुड़न के मोड में आने लग जाती है.

सड़क के किनारे ही बन जाता है प्रतिदिन ऑटो पड़ाव

शहर के विद्यापीठ चौक से लेकर बड़ी दुर्गा स्थान तक सड़क के किनारे ही ऑटो चालक के द्वारा ऑटो पड़ाव का रूप दे दिया जाता है. विद्यापीठ चौक स्थित अंबेदकर बस स्टैंड में अतिक्रमण के कारण ऑटो चालक अपने अपने ऑटो को सड़क के दोनों किनारे सवारी बैठाने के एक कतार से खड़ा कर देते है. मुख्य सड़क के दूसरा सबसे बड़ा ऑटो पड़ाव रेलवे पुल के नीचे है. इस जगह पर अस्थाई रूप से यातायात पुलिस चौकी भी लगाया गया है. बावजूद इसके यहां से गुजरकर आगे बढ़ाना काफी मुश्किल साबित होता है. बड़ी दुर्गा स्थान के समीप भी एक छोटा ऑटो पड़ाव ही बना दिया गया है. वर्तमान में बड़ी दुर्गा स्थान के समीप एक मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य को लेकर ईट, बालू सड़क किनारे ही रख दिये जाने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस तरह के अतिक्रमण जिला प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारियों द्वारा देख कर भी अनदेखी कर रहे हैं. जाम की समस्या का कारण अतिक्रमण को लेकर कई बार जिला प्रशासन के द्वारा मास्टर प्लान बनाया गया है, लेकिन सफलता एक बार भी नहीं मिला है. पिछले साल 2023 के अंतिम माह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमे शहर के नया बाजार के बाजार समिति से दालपट्टी तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ मापी भी की गयी. अतिक्रमण हटाओ मुहिम भी चलाया गया. जिसके बाद लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला हो गया. इसके बाद मुहिम को बंद करना पड़ा. एक बार फिर नगर परिषद अतिक्रमण हटाने के लिए सुगबुगाहट में है.

बोले अधिकारी

नगर परिषद के नगर प्रबंधक सह अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि चुनाव के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोका गया था. अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क की मापी की गयी है. सड़क की मापी कर अतिक्रमण कार्यों की सूची भी तैयार है. नोटिस दिये जाने के बाद फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथी विक्रेताओं को जगह देने का विचार विमर्श किया जायेगा. इसके बाद शहर के फुटपाथ को भी खाली कराया जायेगा.

मनमाने तरीके से वसूले जा रहे हैं ऑटो भाड़ा

लखीसराय. इन दोनों ई-रिक्शा चालक के द्वारा मनमानी ढंग से भाड़ा की वसूली की जा रही है. विद्यापीठ चौक से गढ़ी बिशनपुर चौक के बीच एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी की भाड़ा 10 रुपये प्रति यात्री लिया जा रहा है. वही विद्यापीठ चौक से स्टेशन का भी भाड़ा 10 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा भी ई-रिक्शा का भाड़ा तय नहीं किये जाने के कारण मनमाने ढंग से भाड़ा की वसूली की जा रही है. जिसके कारण प्रतिदिन कहीं न कही चालक और सवारी में तू-तू मैं-मैं की बात देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें