बनमा ईटहरी .पुलिस ने पहलाम गांव के विवाह भवन के समीप से भगवानपुर गांव के एक बाइक सवार शराब तस्कर को गुरुवार की शाम 10 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पहलाम गांव के समीप विवाह भवन के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सवार शराब तस्कर को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अखलेश यादव का पुत्र अंकेश कुमार के रूप में की गयी है. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ युवक गिरफ्तार
सौरबाजार . थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित कब्रिस्तान के समीप से गुरुवार की देर संध्या गश्ती के दौरान सौरबाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दवा दुकान से पांच बोतल कोडिन युक्त कप सीरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध शुक्रवार को विधिवत कार्रवाई करते न्यायिक हिरासत भेज दिया. कोडिंग युक्त कफ सीरप के साथ गिरफ्तार युवक नगर पंचायत सौरबाजार वार्ड चार निवासी मो मोसीम का पुत्र मो चांद बताया जा रहा है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक अपने अन्य साथी के साथ कई महीनों से दवा दुकान की आर में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ विभिन्न तरह के नशीली दवा का कारोबार करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है