लखीसराय. जिले के किऊल नदी में बालू के अवैध उत्खनन की बात अब आम हो चुकी है. पहले ट्रैक्टर से चोरी छिपे बालू को चोरी किया करते थे, लेकिन अब शहर से सटे किऊल नदी के बीच से दिन दहाड़े बालू की चोरी की जाती है. शुक्रवार को शहर के पुरानी बाजार के महावीर स्थान के सामने किऊल नदी में बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कार्रवाई करते हुए किऊल नदी से एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक मो अजीज के पुत्र मो मिट्ठू एवं राकेश यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. यहां बता दें कि किऊल नदी से आये दिन बालू की चोरी हो रही है. शहर से सटे किऊल नदी से बालू मजदूरों के द्वारा बोरी-बोरी भरकर बालू को नदी से निकालकर अन्यत्र इकट्ठा किया जाता है. जहां से ट्रैक्टर के द्वारा खरीदारों तक पहुंचाया जाता है. वहीं स्थानीय स्तर पर बालू मजदूर ही बोरी को साइकिल पर लादकर पहुंचा देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है