अनगड़ा. भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ की ओर से शुक्रवार को राजाडेरा डाकघर में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यहां वक्ताओं ने कहा कि देश के विकास में ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संचार व बैंकिंग के दूसरे माध्यम सीमित सेवा दे पाते हैं, वहीं ग्रामीण डाक लोगों को डोर-टू-डोर अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही है. मौके पर डाक विभाग के निवर्तमान पूर्वी अनुमंडल डाक निरीक्षक दीपक कुमार को विदाई दी गयी. वहीं सिकंदर प्रधान का स्वागत किया गया. डाक सेवा संघ के प्रमंडलीय सचिव रामकुमार दीपक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले डाक-कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अरुण कुमार साहू, कालीचरण महतो, जयराम महतो, बसंत महतो, कलेश्वर महतो, समीर कुमार, राजकिशोर साहू, नारायण साहू, गौतम महतो, मनीष कुमार, हेना टोप्पो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है