प्रतिनिधि, कटिहार. कटिहार जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार- मालदा पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 50 ग्राम हेरोइन के साथ एक को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल एसपी डाॅ संजय भारती व आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से मालदा- कटिहार पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर एक व्यक्ति को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है. सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित इंसान पिता रईस हफलागंज निवासी को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत रेल थाना कांड संख्या 137/24 के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भूमि विवाद में मारपीट, पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
फलका. फलका थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर राजधानी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पीड़ित ने मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित शाहनवाज ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि 15 मई को शाम करीब 5 बजे भूमि विवाद को लेकर आसफ, कासीम, कैसर, बीबी शगुफ्ता, बीबी गुलो खातून सभी मोहम्मद नगर राजधानी निवासी मेरे आंगन में आकर जान से मारने की नीयत लोहे का रड व लाठी-डंडे से मेरी मां बीबी राहत प्रवीण को बेरहमी से मारपीट कर रहा था. मारपीट होता देख बीच- बचाव करने जब मैं पहुंचा तो कासीम, कैसर दोनों मिलकर बुरी तरह से मारपीट किया. आसफ एवं कैसर ने मेरी मां के मुंह में लोहे का रड घुसाकर जबड़ा और दांत तोड़कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. इसके बाद दोनों जख्मी का इलाज फलका सरकारी अस्पताल में कराया गया. मामले में अपर थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है