मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने 15 किलोमीटर पीछा कर पटना नंबर की लग्जरी कार से 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई साहेबगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में की गयी. धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. कार को जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया. कार की तलाशी ली गयी तो उसमें बने विशेष तहखाने के अंदर छिपा कर रखी 12 कार्टन विदेशी शराब मिली. जब्त शराब सिक्किम की बनी हुई है. टीम ने फरार धंधेबाज कांटी थाना के मधुबन निवासी जितेंद्र राय व कार के मालिक पुरानी बाजार मोतीपुर निवासी टुनटुन राय को चिन्हित कर लिया है. उनके खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पारु में झोपड़ी से पांच कार्टन विदेशी शराब मिली मुजफ्फरपुर. पारू थाना क्षेत्र के नीटहनीया से उत्पाद विभाग की टीम ने पांच कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप झोपड़ी में छिपाकर रखी गयी थी. गायघाट में चुलाई व विदेशी शराब मिली, धंधेबाज गिरफ्तार मुजफ्फरपुर . गायघाट थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में 14 लीटर चुलाई व 5. 40 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस मामले में भी उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है