सिल्ली. महिला समिति की सदस्यों से 1.50 लाख रुपये की छिनतई की घटना के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का सुराग नहीं लगा पायी है. मामले की जांच को लेकर रांची रेल डीएसपी मनीष कुमार एवं इंस्पेक्टर प्रदीप मिंज शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया, सिल्ली शाखा पहुंचे एवं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. वहीं घटनास्थल का निरीक्षण किया. रेल डीएसपी ने बताया कि जल्द ही घटना का उदभेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि गत मंगलवार को दोपहर दो बजे सिल्ली थाना अंतर्गत सिल्लीडीह गांव के कमल महिला समिति की अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान सिल्ली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप बाइक सवार अपराधी पैसे की छिनतई कर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है