सिंदरी. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज सिंदरी में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके झरिया, बलियापुर, सिंदरी व पुरुलिया के सरकारी विद्यालयों के श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों का विकास स्कूल-कॉलेजों में ही संभव है. शासी निकाय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने हर्ल प्रबंधन से कॉलेज परिसर में शेड निर्माण की मांग की. स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार बनर्जी, संयोजन परीक्षा नियंत्रक प्रो पिंकी सिंह और संचालन प्रो यूएल दास ने किया. समारोह में विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, प्रो एसके पाल, प्रो अजय कुमार सिंह, प्रो संजय कुमार, प्रो सहाना राय, प्रो रमा पाठक, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो उमेश मिश्रा, प्रो गीता कुमारी, प्रो हर्ष सिंह, प्रो तापस बड़ाल, प्रो प्रणव पांडेय, प्रो राहुल कुमार महतो, प्रो उज्ज्वल कुमार, पूनम कुमारी, रूपा चक्रवर्ती, मदन मोहन पाठक, पूरन सिंह, सुकुमार चक्रवर्ती, अनिल बाउरी, सावित्री देवी, बेबी देवी, राकेश कुमार, भोला सिंह, गोपाल धीवर, जगदीश बांसफोर, युधिष्ठिर टुडू, सत्यनारायण मुर्मू, एसडी सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है