रानीश्वर. शुक्रवार को दुमका काॅलेज ऑफ नर्सिंग, बांसकुली के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा एक जून को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया. रैली में शामिल छात्राएं सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, एक वोट से जीत हार वोट ना हो कोई बेकार, जागो उठो करें मतदान अच्छे समाज की यही पहचान आदि जैसे नारा लगा कर चल रही थी. बांसकुली, सिजुआ, मुरजोड़ा, सिजुआ आदि गांवों में रैली की. रैली में शामिल छात्राएं बैनर तथा तख्तियां लेकर तथा नारे लगाकर चल रही थी. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में काॅलेज के अध्यक्ष पवन कुमार, प्राचार्या रोजलीना सोरेन, शिक्षिका सुनीता मुर्मू, कर्मी गणेश सिंह,गौरव कुमार,टोटन सिंह आदि के अलावे छात्रा संगीता, प्रियंका, रीना, पिंकी, ललिता, शेफाली, रुपाली, लालमुनि, अनिता, सोनाली आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है