संवाददाता, देवघर:
पिछले तीन दिनाें से देवघर में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 40 डिग्री तापमान रहा. दिन भर धूप और उमस भरी गर्मी से लोग घर से बाहर नहीं हो पा रहा था. दोपहर तीन बजे के बाद देवघर के कई इलाके में आसमान में बादल तो छाये रहे, लेकिन हवा नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई. इस गर्मी से लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक देवघर में उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अनुमान है कि, 18 मई को 40 डिग्री, 19 व 20 मई को 41 डिग्री तापमान रहेगा. इस क्रम में उमस भरी गर्मी रहेगी व हालांकि शाम में हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई से मौसम में बदलाव आयेगा व गर्मी से राहत मिलेगी. 21 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है. 21 के बाद से तापमान में गिरावट आयेगी व 26 मई से 29 मई तक हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. 25 मई से रोहन नक्षत्र भी प्रवेश करने वाला है. रोहन नक्षत्र दो जून तक रहेगा.*अगले दो दिनों तक बढ़ा रहेगा देवघर का तापमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है