वरीय संवाददाता, देवघर:
बिजली विभाग श्रावणी मेला-2024 की तैयारी में अभी से जुट गया है. विभाग पिछले साल के विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के साथ इस साल के लिए योजना बनाकर काम कर रहा है. अधीक्षण अभियंता केके सिंह की अध्यक्षता में विभागीय अभियंताओं के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर सहमति बनायी गयी है. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रों में किये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा जारी रहेगी. इसका उद्देश्य मेला के दौरान मेला क्षेत्र व कांवरिया पथ में गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध बिजली आपूर्ति करना है. समीक्षा के दौरान कांवरिया पथ व संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के मुख्य स्रोत देवघर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) व उससे जुड़े उपकरणों की मरम्मत से लेकर बदलाव पर चर्चा की. पीएसएस से जुड़े कंडक्टर व तार को बदलने का निर्णय लिया गया है. विभागीय टीम द्वारा मेला क्षेत्र व कांवरिया पथ का सर्वे कर उसका खाका तैयार किया जायेगा.पिछले वर्ष मेला के दौरान हो गयी थी बिजली गुल
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मेला के दौरान कॉलेज पीएसएस इलाके में दो से तीन दफा 33 हजार लाइन का जंपर कट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. विभागीय जानकारी के अनुसार, बिजली उपकरणों खासकर वॉयर व कंडक्टर सहित अन्य विद्युत उपकरणों की एक निश्चित क्षमता 10 साल बाद प्रभावित होने लगती है. कॉलेज पीएसएस से जुड़े उन विद्युत कंडक्टरों को बदलने पर चर्चा की गयी. कंडक्टर की क्षमता सही रही तो उस पर मेला के दौरान बिजली का अतिरिक्त लोड भी बढ़ा तो उपकरण की क्षमता प्रभावित नहीं होगी और आपूर्ति निर्बाध गति से जारी रहेगी.
*श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा बिजली विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है