11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर मदनपुर-पनियहवा सड़क पर हुई संघन वाहन जांच

लोकतंत्र का महापर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है.

हरनाटांड़. लोकतंत्र का महापर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान एवं छापेमारी चल रही है. वहीं दूसरी ओर सीमाओं पर कैमरे के साथ-साथ जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीमाओं पर कैमरे के साथ-साथ एक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है. इससे किसी भी तरह की अवैध और असामाजिक तत्व क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकें. बगहा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष विभिन्न शहर एवं गांवों में घूमते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है. वही बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर अकस्मात गाड़ियों को रोककर जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें