13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200किलोजावामहुआव60लीटरशराबजब्त

छापेमारी अभियान चला की कार्रवाई

सिमडेगा.

सिमडेगा में शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ ओड़िसा व झारखंड उत्पाद विभाग का संयुक्त छापामारी अभियान सिमडेगा के बांसजोर में चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब व जावा महुआ जब्त किया गया और शराब निर्माण में जुटी चार महिलाओं को हिरासत में लिया गया. छापामारी के दौरान एनएच के किनारे तेतरटोली गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री मिली. छापेमरी के दौरान 200 किलो जावा महुआ व 60 लीटर शराब जब्त की गयी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड व ओड़िशा उत्पाद कमिश्नर के संयुक्त आदेश से सिमडेगा की ओड़िशा सीमा से सटे बांसजोर में यह अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान का नेतृत्व सिमडेगा के उत्पाद इंस्पेक्टर राजीव नयन व राउरकेला के उत्पाद इंस्पेक्टर कर रहे थे. गांव में पुलिस को देखते ही गांव के सभी पुरुष फरार हो गये. छापामारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में चार महिला मंजू देवी, सुखमती देवी, विमला देवी और फुकली देवी के विरुद्ध ममाला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. राउरकेला में 20 मई को लोकसभा का चुनाव है. इसके मद्देनजर यह संयुक्त छापामारी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें