गुमला. नौकरी दिलाने के नाम पर कोयरीटोली रामगढ़ निवासी सुरेंद्र राम से 60 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सुरेंद्र राम ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी के दौरान वर्ष 2022 में मुरपीरी थाना-बुढमू जिलारांची निवासी रमेश राम से मुलाकात हुई थी. इस बीच बातचीत व मिलने-जुलने के दौरान रमेश राम द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि पढ़ाई की डिग्री से नौकरी नहीं मिलेगी. अगर पैसा खर्च करोगे, तो सरकारी नौकरी लगवा देंगे. क्योंकि मैं खुद झारखंड पुलिस में हूं और रांची जिले में पदस्थापित हूं. मेरी पत्नी पुलिस बल जिला गुमला में पदस्थापित है. इस पर मैं असमर्थता जाहिर किया, तो रमेश राम की पत्नी द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया कि नौकरी का कागज देकर ही पैसा लिया जायेगा. इसके कुछ दिन बीतने जाने के बाद रमेश राम ने मुझे फोन कर रामगढ़ में मुलाकात की और कई लोगों का ज्वाइनिंग लेटर तथा ऑफर लेटर सरकारी विभाग का दिखाया. इन लोगों द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति एक लाख, पचास हजार रुपये खर्च करने से सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर तथा ऑफर लेटर दिया जायेगा. इधर मुझको विश्वास में लेकर मार्च 2023 में मेरा शैक्षणिक प्रमाण पत्र ले लिया. विभिन्न तिथियों को मुझसे 60 हजार रुपये ले लिया. इधर एक वर्ष बीतने के बाद भी अभियुक्तों द्वारा टालमटोल करने लगा. इस संबंध में छोटेलाल ने अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है