गुमला. गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने सिसई प्रखंड अंतर्गत पुसो थाना के थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. थानेदार पर पुसो मंडल कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुसो के जितेंद्र लोहरा के साथ थाना में घटी घटना की शिकायत मिलने पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी गयी. इसके बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है. बताते चलें कि जितेंद्र लोहरा को थाना में बुला कर थानेदार द्वारा मारपीट की गयी थी. इधर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के बाद अबतक किसी को पुसो का थाना प्रभारी नहीं बनाया गया है. पुसो के एक पुअनि को थाना प्रभारी को प्रभार सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है