जामताड़ा. समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में शुक्रवार को डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने जिले के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस अवसर पर डीइओ ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि जिले के प्रत्येक बूथों में वोलंटियर तैनात किया जाये. कहा वोलंटियर का उम्र 14 वर्ष से ऊपर व 18 वर्ष से नीचे होना चाहिए. कहा ये छात्र-छात्राएं बूथों में टैंकिंग करने का काम किया जायेगा, जो वृद्ध व बुजुर्ग मतदाताओं को आदरपूर्वक वोट दिलाने में सहयोग करेंगे. डीइओ ने कहा कि वोलंटियर छात्र-छात्राएं को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र व कार्ड दिया जायेगा. सभी प्रधानाध्यापकों से सोमवार तक ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसइ राजेश कुमार पासवान, एपीओ उज्ज्वल मिश्र सहित 70 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है