24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 के पहले दस लाख युवाओं को नौकरी व पांचलाख युवाओं को रोजगार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकारी पूरी तरह से संकल्पित है. वर्ष-2005 से लेकर वर्ष-2020 तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है.

केसरिया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकारी पूरी तरह से संकल्पित है. वर्ष-2005 से लेकर वर्ष-2020 तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है. वे शुक्रवार को केसरिया के कैफेटेरिया परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि अगले वर्ष के अंत तक 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. साथ ही पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. कहा कि वर्ष 2005 के पहले जिनको मौका दिया वे लोग काम नहीं किये. स्वास्थ्य, सड़क की बुरी स्थिति थी. शाम में लोग घर से निकलने में डरते थे. लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया. बिजली, स्वास्थ्य, सड़क को सुदृढ़ किया. प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में मुफ्त में दवाईयां दी जाने लगी, 2006 के पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. एक साल बाद यह आरक्षण नगर निकाय में भी लागू किया. विश्व बैंक से ऋण लेकर स्वयं सहायता समूह का विस्तार कर जीविका नाम दिया. सीएम ने एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह को जीताकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया ताकि विकास की गति औैैर तेज हो सके. इससे पहले सीएम का स्वागत एनडीए प्रत्याशी ने अंगवस्त्र व बुके देकर किया.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है. अब देश को सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाना है. ताकि भारत दुनिया में दहाडेगा. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मोदी व नीतीश के नेतृत्व में हर घर बिजली पहुंचाया जा रहा है. सोलरयुक्त बिजली देकर जीरो बिल पर बिजली उपलब्ध कराना है.चुनावी सभा को एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री जनक चमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी,राज्य सभा सदस्य संजय झा ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण में विधायक शालिनी मिश्रा ने एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील की. संचालन राधामोहन सिंह ने की और अपने कार्यकाल में हुए विकासात्मक कार्यों को बताया. कहा की चुनाव हम नही यहां की जनता चुनाव लड़ रही है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार,शम्भू महतो, इम्तेयाज अहमद, आनंद सिंह, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, मो इशाक आजाद, अध्यक्ष मुकेश कुमार,अभय कुमार सिंह, वसील अहमद खान,अजीत सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें