बेनीपट्टी . प्रखंड मुख्यालय के नगर पंचायत के वार्ड 12 और 14 में जलजमाव की समस्या से त्रस्त मतदाताओं द्वारा वोट के बहिष्कार करने का बैनर लगा रखे स्थानीय ग्रामीणों से एसडीएम मनीषा ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद के साथ पहुंचकर वार्ता की. वार्ता के क्रम में ग्रामीणों ने जलजमाव निकासी का स्थायी समाधान करने की बात रखते हुए जलजमाव से होनेवाली परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद तत्काल जलनिकासी का निर्देश नगर पंचायत प्रशासन को दिया गया. साथ ही ग्रामीणों को जलजमाव का स्थायी समाधान का पहल करने का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझाकर वोट बहिष्कार का बैनर हटाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने वोट की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की. एसडीएम ने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नागरिक कर्तव्य का पालन करें. एसडीएम की पहल पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सफल वार्ता के उपरांत वोट बहिष्कार का बैनर हटाते हुए मतदान करने की सहमति दी. इसके बाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वाटर टैंक मंगवाकर जल निकासी कराया गया और बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. बता दें कि बीते रविवार की शाम को बेनीपट्टी नगर पंचायत के बेहटा गांव के स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में बेनीपट्टी मुख्य सड़क के किनारे वार्ड 12 व 14 के समीप से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क पर पहुंचकर ””””””””जलजमाव का निदान नहीं तो मतदान नहीं”””””””” लिखे बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की थी. मौके पर आनंद कुमार झा, शंकर झा, गिरधारी झा, लक्ष्मण पंडित, अंजली देवी, पारस झा, आलोक झा, भगवान झा, संजीव मिश्र, अवधेश झा, मनीष झा, छोटे यादव, कपिलदेव यादव नगर पंचायत के समन्वयक राजेश तिवारी व प्रधान लिपिक रोहित कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है