16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला पेंटिंग कलाकारों के लिए बने सुविधा केंद्र पर जीविका दीदी का वर्चस्व

चार वर्ष पहले मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के लिए जितवारपुर में बनाया गया सामान्य सुविधा केंद्र जीविका दीदी को काम करने के लिए दिया गया था.

मधुबनी. चार वर्ष पहले मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के लिए जितवारपुर में बनाया गया सामान्य सुविधा केंद्र जीविका दीदी को काम करने के लिए दिया गया था. सामान्य सुविधा केंद्र मिलने के बाद जीविका दीदी मिथिला पेंटिंग के कलाकारों उसमें प्रवेश नहीं करने दे रही है. मिथिला पेंटिंग के राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकारों ने सामान्य सुविधा केंद्र को खाली कराने को लेकर हस्तशिल्प केंद्र के निदेशक को आवेदन दिया है. राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकार अमित कुमार झा ने कहा है कि वर्ष 2022 में ही महानिदेशक ने रहिका जीविका को भवन को खाली करने का आदेश दिया था. जिसका अनुपालन अभी तक नहीं हुआ है. राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकार रंजीत पासवान, प्रदीप पासवान, रंजन पासवान व राकेश पासवान ने कहा है कि सामान्य सुविधा केंद्र में बाहर से आने वाले पर्यटको को ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन जीविका दीदी द्वारा ताला लगा दिए जाने के कारण बाहर से आने वाले लोगों को मधुबनी में ठहरना पड़ता है. कलाकारों ने जिला प्रशासन व महानिदेशक से सामान्य सुविधा केंद्र के भवन को शीघ्र खाली कराने की मांग की है. ताकि मिथिला पेंटिंग के कलाकारों व बाहर से आने वाले पर्यटक को यहां ठहरने की सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें