20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मोदी सरकार ने 55 लाख गरीबों को दिये पक्के मकान:डिप्टी सीएम

सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र में 400 के पार बहुमत प्राप्त कर भाजपा सरकार बनायेगी

मोतिहारी. पहाड़पुर. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र में 400 के पार बहुमत प्राप्त कर भाजपा सरकार बनायेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे. पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह जितेंगे तो सीधे मोदी जी जीतेंगे. दस लाख लोगों को नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ बेरोजगारों को दस-दस लाख रुपया देकर सरकार रोजगार श्रृंजन करायेगी. श्री चौधरी पहाड़पुर के नोनेया व मोतिहारी के गोढ़वा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में शुक्रवार को महती चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत को श्रेष्ठ बनाना है और देश श्रेष्ठ तब बनेगा जब केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी. आज प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का ताकत पूरे विश्व में झलकता है. पिछले 10 वर्षों मे मोदी सरकार ने पूरे देश में चार करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया, जिसमें बिहार के 55 लाख गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए है, जिन्हें पक्का मकान नहीं मिला है, उनका भी घर पक्का का होगा. वे राजद पर चुटकी लेते हुए कहा कि लालू जी आरक्षण किसी को नहीं दिये, परिवार को छोड़कर. 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला कोई सरकार है तो वह एनडीए है. पिछड़ा वर्ग/अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी ने कहा कि हमारे एक भाई है जो अपने को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं, परंतु एक भी टिकट अपने मल्लाह भाईयो को नहीं दिए हैं. वहीं निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने कहा कि दस वर्ष पूर्व मुट्ठी भर लोगों के पास ही सभी सुख सुविधाएं थी. आज बिना भेदभाव के मोदी सरकार ने सभी तरह की सुख सुविधाएं हर गरीब के घर तक पहुंचाया है. मौके पर दोनों सभाओं में विधायक सुनिल मणि तिवारी, पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, पवन जायसवाल, संतोष कुशवाहा, लवकिशोर निषाद, विवेकानंद पांडेय, ऋषि गिरी, अनिल राय, आनंदी प्रसाद, अमरेंद्र ठाकुर, ईश्वर चंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें