मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में प्रति वर्ष विदेश जाने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन युवाओं में 18 से 30 वर्ष के युवक शामिल है. इस वर्ष अप्रैल तक 2600 युवाओं ने पासपोर्ट के लिए आवेदन देकर अपना भेरिफिकेशन कराया. विदेश जाने वाले युवाओं में एक विशेष समाज के युवा वर्ग की संख्या अधिक है. पासपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में 8827 युवाओं ने अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराया. वहीं वर्ष 2023 में 9975 युवाओं ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराया, जिसमें मिहलाएं भी शामिल है. बताया जाता है कि युवाओं में विदेश जाकर काम करने की अधिक ललक जागृत हुई है. इन युवाओं में कारपेटर, इंजीनियर, आईटीआई सहित अन्य कई प्रकार के टेक्निशियन शामिल है. नतीजतन अप्रैल माह में 2600 आवेदकों ने अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवाया है. इसको लेकर प्रधान डाकघर में प्रत्येक दिन लोगों की भीड़ लग रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पासपोर्ट के लिए आप कही से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उसके बाद आपके पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए आपको प्रधान डाकघर में बुलाया जायेगा. जांचोपरांत आपका आवेदन ऑनलाइन पटना भेजा जायेगा, जहां से आपका पासपोर्ट बनकर आयेगा. पासपोर्ट बनने के बाद वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैविभागीय अधिकारियों ने बताया कि आपका पासपेार्ट बनकर आने के बाद आप किस देश में जाना चाहते है, उसके लिए आपको वीजा बनवाना पड़ेगा. वीजा बनने के बाद आप संबंधित देश में नौकरी या काम की तलाश में जा सकते है. डॉ आशुतोष कुमार आदित्य, डाक अधीक्षक, चंपारण प्रमंडल ने बताया कि प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया से युवाओं में खुशी है. इसके लिए उन्हें पटना जाना पड़ता था, अब यहां उनका सभी काम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है