21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी को लेकर मिले थे 50हजार,दलाल ने लिये 25 हजार रुपये

गया के डीएम का जनता दरबार शुक्रवार को स्थगित था. इसके बावजूद 50 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच गये.

गया. जानकी नवमी को लेकर शुक्रवार को घोषित सरकारी छुट्टी के कारण समाहरणालय में कामकाज बंद था. इस कारण डीएम का जनता दरबार भी स्थगित था. लेकिन, डीएम को सूचना मिली कि करीब 50 फरियादी अपनी शिकायत लेकर आये हैं, तो डीएम अपने आवास से तुरंत निकले और समाहरणालय पहुंचे. बारी-बारी से सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी और उसके निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान मौजूद फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ागांव के रहनेवाले नरेश रविदास ने बताया कि वह राजमिस्त्री का कामकाज करते हैं. उनका श्रम विभाग के द्वारा लेबर कार्ड बना है. लेबर कार्ड के तहत उनकी बेटी की शादी को लेकर 50 हजार रुपये का अनुदान मिला. लेकिन, फतेहपुर स्थित श्रम विभाग के प्रखंड स्तरीय ब्रजेश सिंह के द्वारा 25 हजार रुपये जबरन मांग लिया गया. इस शिकायत पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत श्रम विभाग के वरीय अधिकारियों को तलब किया और 24 घंटे के अंदर पूरी कार्रवाई के साथ डीएम के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने जिला निगरानी समिति से जांच कराने का आदेश भी दिया. पिछले सप्ताह वजीरगंज के एक निजी स्कूल में पढ़नेवाले छात्र मिहिर कुमार की मौत का मामला डीएम के पास पहुंचा. डीएम के पास पहुंचे परिजनों ने डीएम को उक्त घटना से अवगत कराया. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश को सख्त निर्देश दिया कि संबंधित निजी स्कूल की विस्तार से जांच की जाये और जो भी कमियां पायी जायेगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. इस दौरान एक महिला ने चंदौती प्रखंड क्षेत्र के कोरमा इलाके में पेयजल की कमी की बात कही. डीएम में तत्काल आज से ही कोरमा क्षेत्र में टैंकर भेजने का आदेश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया. वहीं, बांकेबाजर अंचल क्षेत्र से आये बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें 1977 में भूदान से जमीन प्राप्त हुआ था. परंतु उस पर कब्जा नहीं हो पा रहा है. डीएम ने भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को संबंधित मामले की जांच करने हेतु निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें