जहानाबाद नगर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर 13 जुलाई को आयोजित होने वाले वर्ष के द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारी के साथ- बैठक की गयी. जिला जज ब्रजेश कुमार ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी से कहा कि न्यायालय में लंबित सुलहनीय आपराधिक मामले को ज्यादा से ज्यादा चिह्नित करें तथा पक्षकारों को सूचना देने के लिए नोटिस तैयार कर प्राधिकार कार्यालय को भेजें. राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व ज्यादा से ज्यादा मामलों को निष्पादन करने के लिए प्री-सीटिंग कार्य भी साथ-साथ करें ताकि लक्ष्य से अधिक मामले को निष्पादन कराया जा सके. अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारा विधिक स्वयंसेवक का सहयोग प्राप्त करें. पारा विधिक स्वयंसेवक के सहयोग से गरीब, निर्धन, असहाय, वंचित वर्गों को सहयोग दिलाकर प्राधिकार के संकल्प को पूरा किया जा सकता है. आमजनों से उन्होंने आग्रह किया कि आपसी कटुता एवं भेदभाव को दूर कर दोनों पक्ष आपसी समझौता से सुलभ और निःशुल्क रूप से मामलों का निष्पादन कराएं. जिला जज ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार से कहा कि अविलंब ज्यादा से ज्यादा पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति सभी न्यायालय में सुनिश्चित करें. सचिव रंजीत कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक सभी कार्य किये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन सर्वोच्च न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों के लिए भी सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित की जा रही है. जिन पक्षकारों का मामला सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में लंबित है वे इसका पूरा-पूरा लाभ उठायें. बैठक में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोतीस कुमार सिंह, अदिति कुमारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ, प्रेरणा सिंह मुंशिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी, अनीश कुमार, कुमारी डिंपी, आलोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है