14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना मेंघायल युवक की मौत के बाद आरोपी के घर में लगी आग,पुलिस कर रही है गांव में कैंप

मधुपुर क्षेत्र में 15 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को हुई मौत के बाद दोरही गांव तनाव का माहौल है. धक्का मारने वाले आरोपी के घर में आग लगने की घटना हुई.

मधुपुर .गिरिडीह- मधुपुर बायपास पर पनाहकोला के निकट सड़क दुर्घटना में घायल मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के दोरही निवासी मुजाहिद शेख (35 वर्ष) की इलाज के क्रम में शुक्रवार को रांची के रिम्स में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुराने जमीन विवाद को लेकर जान मारने की नीयत से युवक को धक्का मारा गया था. युवक की मौत के बाद शाम को शव के गांव पहुंचते ही मातम का माहौल छा गया. मुजाहिद के धक्का लगने के साथ घायल होने के साथ ही उसके पिता रहीम शेख (55 वर्ष ) की उसी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इधर नामजद आरोपी नसरुद्दीन शेख के घर भी शुक्रवार शाम को रहस्यमय ढंग से आग लग गयी. घटना के बाद गांव वालों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर आग बुझायी. आग लगने की घटना के बीच स्थिति को देखते हुए मारगोमुंडा व बुढ़ैई पुलिस दोरही गांव में कैप कर रही है.

जमीन विवाद में धक्का मारने का पीड़ित परिवार ने लगाया था आरोप

पिछले 15 अप्रैल को दोरही से मुजाहिद शेख अपने पिता रहीम को बाइक पर लेकर मधुपुर आ रहा था. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो ने पनाहकोला के पास आमने- सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, दुर्घटना के दिन ही रहीम शेख की मौत हो गयी, जबकि उसके घायल पुत्र मुजाहिद को इलाज रांची के रिम्स ले गया था. वहीं स्कॉर्पियो से धक्का लगने की घटना के बाद एक आरोपी को लोगों ने दुर्घटना के दो- तीन घंटे बाद रेलवे स्टेशन में जमकर पिटाई कर दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं सड़क दुर्घटना के मामले में मृतक रहीम के भाई ने पुराने विवाद को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया था, जिसमें सरफराज व सिराज समेत कई चार को नामजद आरोपी बनाया था. पुलिस ने इन दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी मामले में घायल मुजाहिद के मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है. इधर घर में आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें