24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BhagalpurNews:तीन पर केस,दो का न्यायिक हिरासत में चल रहा इलाज

गुरुवार देर रात मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया पचकठिया रोड में दूधवाले से लूटपाट और विरोध करने पर गोली मारने के मामले में तीन अपराधियों पर केस दर्ज हुआ है.

गुरुवार देर रात मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया पचकठिया रोड में दूधवाले से लूटपाट और विरोध करने पर गोली मारने के मामले में तीन अपराधियों पर केस दर्ज हुआ है. दो बदमाशों का इलाज पुलिस अभिरक्षा मे चल रहा है. जबकि एक नामजद फरार है. भतौड़िया के दूध विक्रेता पीयूष कुमार को बदमाशों ने जांघ में गोली मारी थी. उनका मायागंज में इलाज चल रहा है. वही उनके चाचा से भी अपराधियों की भिड़ंत हुई थी. गोली की आवाज सुन लोगों ने दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया था और जमकर पिटाई की थी. दोनों बदमाशों के पास से कट्टा और गोली भी बरामद किया गया था. बदमाशों का पहचान इशाकचक थानाक्षेत्र का नीतेश कुमार और मुंदीचक का प्रेम कुमार के रूप में हुई. ग्रामीण ने बदमाशों के खिलाफ जो हिम्मत दिखायी उसके लिए लोग तारीफ कर रहे हैं. मामले को लेकर डीएसपी सिटी-2 राकेश कुमार ने कहा कि तीन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. लोगों की पिटाई से घायल दो बदमाशों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.

6-7 किमी सड़क को अपराधमुक्त करने में पुलिस विफल

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया पचकठिया रोड पर गुरुवार रात भतौड़िया के दूध विक्रेता को लूट के इरादे से गोली मारने की घटना से लोग दहशत में हैं. लोग मधुसूदनपुर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे है. लोगों का कहना है कि बाइपास हुलास स्थान चौक से भतौड़िया-टूटापुल, भतौड़िया-गोलाहु रोड दक्षिण दिशा में अपराधियों का अड्डा है. जहां अक्सर बदमाश लूटपाट करते हैं. वहीं बाइपास में किशनपुर मोड़ से -भुआवपुर के बीच लूटपाट होती है. ये तीनों रोड पर मात्र 6-7 किलोमीटर ही अपराधग्रस्त है. इन तीनों रोड को पुलिस अपराध मुक्त नहीं कर पा रही है. पुलिस की गश्त सिर्फ दिखावे को है. रात को 8-9 बजे से ही बदमाश सक्रिय हो जाते हैं और लूटपाट करने लगते हैं.

पिछले 4-5 साल के भीतर मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया-टूटापुल रोड पर एक के बाद एक लूटपाट की डेढ़ दर्जन घटनाएं हुईं. यह रोड नाथनगर और शाहकुंड को जोड़ती है. हजारों की संख्या में लोग चलते हैं. स्थानीय लोग बार-बार यहां पिकेट शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद तत्कालीन सिटी एएसपी सुभम आर्य ने दो जवानों को टूटापुल के पास तैनात कराया था, मगर अभी भी उस इलाके में घटना हो रही है.

लूटपाट की लंबी है फेहरिस्त, कई आरोपित अब तक नहीं पकड़े गये

मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के हुलास स्थान बाइपास से भतौड़िया टूटापुल व गोलाहु रोड तथा किशनपुर से भुआवपुर रोड पर साल के दौरान दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं हुई है. भतौड़िया टूटापुल के पास डीजे वाहन लूट लेने, पुलिस जवान को लूट के दौरान गोली मारने,शाहकुंड के व्यक्ति की लूट के दौरान हत्या प्रमुख घटना है.वहीं पचकठिया रोड पर निजी बैंक कर्मी को लूटने, बाइपास हुलास स्थान के पास आटा चक्की लदा वाहन लूटने जैसी घटनाओं की लंबी फेहरिस्त है. कई मामले में अबतक बदमाश भी नहीं पकड़े गए हैं. लोगों का कहना है कि भतौड़िया टूटापुल और गोलाहु रोड तथा बाइपास मे किशनपुर से भुआवपुर के बीच गश्ती सख्त हो जाए तो हदतक घटना पर लगाम लग सकता है.,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें