ब्रेकडाउन में कमी लाने, रिस्टोरेशन का कार्य कम से कम समय में पूरा करने का निर्देश
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी सब डिवीजन एरिया में दूसरे सब डिवीजन के एरिया की तुलना में ज्यादा बिजली संकट रहने पर शहरी कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा को आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. ब्रेकडाउन में कमी लाने, रिस्टोरेशन का कार्य कम से कम समय में पूरा करने, एलटी से लेकर 33 केवी लाइन को मेंटेन में रखने को कहा है. यानी, बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी है. इधर, चेतावनी के बाद भी कोई खास असर नहीं पड़ा. कई कारणों से बिजली लाइन में खराबी से आपूर्ति चरमराई रही. बरारी में मधु चौक स्थित ट्रांसफार्मर के पास केवल में आग लगने से बिजली ठप रही. केबल को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करने में देरी से लोगों के पसीने छूटते रहे. आदर्श कॉलोनी में पोल में करंट आने की भी शिकायत देरी से दूर हुई. गनीमत है कि वहां जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. महिला आइटी के पास ज्योति बिहार कॉलोनी में फेज उड़ने की शिकायत तो दूर हुई, लेकिन देरी की वजह से लोगों को गर्मी में परेशान रहना पड़ा.विक्रमशिला-2 के नाम से तैयार होगा नया फीडर, लोगों को मिलेगी राहत
शहर के दक्षिण में एक और नया फीडर तैयार करने की योजना बनी है. यह विक्रमशिला-2 के नाम से फीडर होगा. यानी, वर्तमान विक्रमशिला फीडर के एरिया को दो हिस्सों में बांट कर का नया फीडर तैयार किया जायेगा. इस पर मोजाहिदपुर सब डिवीजन ने वर्कआउट शुरू कर दिया है. जल्द ही इसको मूर्तरूप दिया जायेगा. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि विक्रमशिला फीडर पर अत्यधिक लोड है. लोड बांटते हुए नया फीडर तैयार करने की योजना है. यह काम जब हो जायेगा, तो तब लोगों की बिजली संबंधित शिकायत नहीं रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है