15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुओं के आगे-पीछे करने की अब नहीं पड़ेगी जरूरत,मई के अंत से निगम संबंधित काम होगा ऑन लाइन

किसी को अब जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, संपत्ति कर भुगतान करने के लिए नगर निगम कार्यालय जाने और बाबुओं के आगे-पीछे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सॉफ्टवेयर में नगर निगम के सभी विभागाें के कागजाताें का पूरा हो जायेगा अपग्रेडेशन कार्यवरीय संवाददाता, भागलपुर

किसी को अब जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, संपत्ति कर भुगतान करने के लिए नगर निगम कार्यालय जाने और बाबुओं के आगे-पीछे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के साॅफ्टवेयर से नगर निगम के सभी विभागाें के कागजाताें का अपग्रेडेशन इस माह के अंत तक हो जायेगा. इस नयी सुविधा व्यवस्था से लोग लाभान्वित भी होने लगेंगे. इसके बाद एक क्लिक पर ही किसी भी तरह के दस्तावेज की जानकारी निगम कर्मचारी काे भी मिल जायेगा और जरूरी कागजात आमलाेग भी ऑनलाइन देख सकेंगे. आवेदन की वर्तमान स्थिति क्या है, किस टेबल पर है और इसमें कितने दिन लगेंगे, सबकुछ ऑनलाइन दिखने लगेगा. इससे आम नागरिक भाग-दौड़ से बच सकेंगे. वहीं, निगमकर्मियों के लिए तय समय पर काम पूरा करना अनिवार्य होगा.

80 हजार से ज्यादा हाेल्डिंग टैक्सधारकाें की जमीन व मकान के कागजात हो रहे अपलोड

कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के साॅफ्टवेयर में 80 हजार से ज्यादा हाेल्डिंग टैक्सधारकाें की जमीन व मकान के कागजात पहले चरण में अपलाेड किये जा रहे हैं. वहीं, जन्म-मृत्यु, ट्रेड लाइसेंस, स्वच्छता, पानी कनेक्शन, सामाजिक कल्याण, पेंशन, राेशनी, आवास याेजना, नक्शा, याेजना शाखा, म्यूटेशन शाखा, शिक्षा शाखा, अभिलेखागार समेत अन्य विभागाें के सभी महत्वपूर्ण कागजातों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है.

जवारीपुर राेड में ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल रहा पाइपलाइन कनेक्शन का लीकेज

तिलकामांझी जवारीपुर राेड में पाइपलाइन के कनेक्शन के लीकेज को खाेजने का काम बुडकाे की एजेंसी कर रही है. हर रात वहां जेसीबी से गड्ढ़ा खाेदने के बाद मिस्त्री व मजदूराें को लगाया जा रहा है. फिर सुबह वहीं पर जेसीबी छाेड़ दिया जा रहा है. वहां पर तीन फीट से ज्यादा गड्ढ़ा किया गया है, ताकि पाइप की खराबी खाेजी जा सके, लेकिन, अबतक खराबी नहीं मिली है. अगर गड्ढा उसी तरह रहा, ताे इसमें गिरने से जान-माल को नुकसान हो सकता है.

कोट

साॅफ्टवेयर में अपग्रेडेशन कार्य फाइनल स्टेज में है. इस महीने में यह कार्य न सिर्फ पूरा होगा, बल्कि ऑनलाइन सुविधा व्यवस्था भी लागू हो जायेगी.

पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें