Table of Contents
Bokaro News| बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : बोकारो जिले में शनिवार (18 मई) को सुबह-सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें ऑटो चालक की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों को बोकारो रेफर कर दिया गया है.
Bokaro News: मंदिर से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ ऑटो
ऑटो चालक सुबह में कमला माता पहाड़ी मंदिर गया था. वहां से लौटते समय यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि मंदिर से लौटते समय असंतुलित होकर ऑटो दीवार से टकरा गया. इसमें ऑटो चालक की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया.
4 बच्चों को लेकर कमला माता पहाड़ी मंदिर गया था इम्तियाज
मृतक ऑटो चालक का नाम इम्तियाज बताया जा रहा है. वह 4 बच्चों को लेकर बोकारो जिले के प्रसिद्ध कमला माता पहाड़ी मंदिर गया था. वहां से वापसी के दौरान दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि पहले एक बच्चे को बोकारो रेफर किया गया था. बाद में एक बच्ची को भी रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
चार दिन पहले चास में चली गई थी कुंती की जान
बता दें कि इसी सप्ताह सोमवार को बोकारो जिले के चास के कालापत्थर गांव के स्व सोनाराम गोप की पत्नी कुंती गोप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सड़क पार करने के दौरान कुंती गोप की मौत हुई थी. उनकी उम्र 64 साल थी. रोड क्रॉस करते समय मोटरसाइकिल की चपेट में आने से वह घायल हुई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान कुंती ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, बोकारो से आंख की जांच कराकर लौट रहे थे रामगढ़