Lok Sabha Elections 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के तहत चार चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. सियासी दल अब बचे हुए तीन चरणों के लिए जोर लगा रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार शाम को उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इस लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की दिल्ली में यह पहली चुनावी सभा है. दिल्ली में बीजेपी का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से है. बता दें, आप चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने की पीएम मोदी के सभा की जोरदार तैयारी
पीएम मोदी की उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारी हो रही है. बीजेपी नेता और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया. प्रदेश बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि शनिवार को होने वाली पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी. गौरतलब है कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान 25 मई को होगा.
पीएम मोदी की सभा को लेकर टाइट हुई सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी की रैली को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. डीडीए ग्राउंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी की सभा में भीड़ को संभालने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. सभा स्थल और आसपास के इलाकों की स्कैनिंग की गई है. रैली से पहले स्निफर डॉग, बम स्क्वायड टीम भी पूरे इलाके की जांच करेगी. पीएम मोदी की सभा शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू होगी.
राहुल गांधी भी दिल्ली में करेंगे चुनावी सभी
बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी आज यानी शनिवार को दिल्ली में चुनावी सभा कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी बाराबंकी की जनसभा को आज संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे.
Also Read: Haryana News: हरियाणा के नूंह में बड़ा हादसा, बस में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत 24 से ज्यादा झुलसे