20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने लगाया CCTV से छेड़छाड़ का आरोप, बदला अपना डीपी

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी और पार्टी नेता स्वाति मालीवाल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. AAP नेता आतिशी ने स्वाति मालीवाल मामले को लेकर कहा है कि उन्हें मोहरा बनाकर सीएम आवास भेजा गया है. इधर स्वाति ने कहा है कि सीसीटीवी के साथ छेड़खानी की जा रही है.

Swati Maliwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. अब मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. स्वाति का आरोप है कि पार्टी ने यू-टर्न लेते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया है. और उनपर ही आरोप लगा रहा है. दरअसल, घटना के बाद आप सांसद संजय सिंह ने यह माना था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी. वहीं, शुक्रवार को AAP नेता आतिशी ने साफ कर दिया कि मालीवाल एक मोहरे की तरह काम कर रही हैं. और साजिश के तहत वो सीएम आवास आयीं थीं. इधर, स्वाति ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

स्वाति ने लगाया सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ का आरोप
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि ‘मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है…’ गौरतलब है कि शुक्रवार से ही स्वाति अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लगातार पोस्ट कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने लिखा था कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. उन्होंने लिखा कि अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा.

स्वाति ने बदला डीपी
इसी कड़ी में स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स की डीपी भी बदल दी है. उन्होंने पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोटो अपनी डीपी में लगाई थी. लेकिन घटना के बाद से उन्होंने अपनी डीपी से केजरीवाल की फोटो हटाकर इसे काला कर दिया है.

एक ‘गुंडे के दबाव’ में झुकी AAP- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर लगे मारपीट के आरोपों को पार्टी की ओर से निराधार बताने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एक ‘गुंडे के दबाव’ में झुकी ‘आप’ अब उनके चरित्र पर सवाल उठा रही है. मालीवाल ने कहा कि पार्टी ने विभव कुमार की ओर से उनके साथ ‘मारपीट’ किये जाने को स्वीकार कर लिया था लेकिन दो दिन बाद यू-टर्न ले लिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल को फंसाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मारपीट के मामले की साजिश रची है. उन्होंने कहा था कि इस साजिश का चेहरा मालीवाल हैं और विभव कुमार पर उनकी ओर से लगाये गये आरोप निराधार हैं.

विभव ने मालीवाल के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि मालीवाल ने 13 मई को सीएम आवास की सुरक्षा में सेंध लगाकर अनधिकृत प्रवेश किया और वहां हंगामा किया. विभव कुमार ने सिविल लाइंस पुलिस थाने के एसएचओ को एक ई-मेल के जरिये भेजी शिकायत में कहा है कि अब मालीवाल झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही हैं. शिकायत में कहा गया है कि यह आरोप झूठा है कि जब मालीवाल केजरीवाल से मिलने गई थीं तो विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट की. पार्टी के बयान के अनुसार, कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई और जबरन प्रवेश कर वहां हंगामा किया.

दिल्ली पुलिस ने किया क्राइम सीन री-क्रिएट
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को घटना को री-क्रिएट किया. दिल्ली पुलिस मालीवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास पर मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले की जांच कर रही है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत मामला दर्ज किया है.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में आज गरजेंगे पीएम मोदी, करेंगे चुनावी रैली, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें