22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच के मेन ओपीडी के सभी आठ काउंटरों के चालू होने से मरीजों को मिली राहत

डीएमसीएच के मेन ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने वाले मरीज एवं परिजनों को अब राहत मिल रही है

दरभंगा. डीएमसीएच के मेन ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने वाले मरीज एवं परिजनों को अब राहत मिल रही है. ओपीडी के सभी आठ काउंटरों को चालू कर दिया गया है. पिछले काफी समय से छह काउंटर पर ही निबंधन का काम होता था. बढ़ती भीड़ के मद्देनजर ओपीडी के सभी आठ काउंटरों को चालू कर दिया गया है. इसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. रजिस्ट्रेशन को लेकर पहले जैसी आपाधापी अब नहीं रहती है. काउंटर की संख्या बढ़ने से मरीज व परिजनों को राहत मिली है. लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में अब अधिक समय नहीं लगता. पहले अहले सुबह से ही लोग लाइन में लगने के लिये डीएमसीएच पहुंच जाते थे. अब समय से आने पर भी आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाता है. पुरुष काउंटर का सिस्टम खराब होने के कारण उसको बंद कर दिया गया था. इस कारण रजिस्ट्रेशन के समय अफरा- तफरी की स्धिति रहती थी. अब व्यवस्था दुरूस्त कर पुरुष व स्टॉफ काउंटर को चालू कर दिया गया है. कर्मियों के लिये अलग से काउंटर चालू हो जाने से उन्हें लाइन में लगकर समय नहीं बर्वाद करना होगा. कर्मियों ने बताया कि एक मई से नये संवेदक के काम संभालने के बाद से व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगा है. पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ देख कई मरीज व परिजन निबंधन नहीं करा पाते थे. खासकर दूर- दराज से पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती थी. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार को देख वे वापस लौट जाते थे. व्यवस्था में बदलाव के कारण निबंधन कराने वाले मरीजों की संख्या में भी अपेक्षाकृत बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में उछाल आयी है. पिछले सोमवार को सोमवार को निबंधित मरीजों की संख्या 3000 को भी पार कर गयी थी. जबकि पहले यह संख्या 2000 से 2200 के बीच रहती थी. कई मरीज व परिजनों ने बताया कि पिछले माह तक रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिले पर्ची में स्पष्ट लिखावट नहीं दिखता था. इसे लेकर चिकित्सकों ने कई बार शिकायत भी की. बताया गया कि प्रिंटर में खराबी है. अब प्रिंटिंग की क्वालिटी बेहतर हो गयी है. सब कुछ साफ- साफ दिखाई पड़ता है. इससे चिकित्सकों को भी सहूलियत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें