21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जो गियारा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा रेलवे स्टेशन का हाल काफी बेहाल है. इस रेलखंड में प्रतिदिन पांच सवारी स्पेशल गाड़ी चलती है

जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा रेलवे स्टेशन का हाल काफी बेहाल है. इस रेलखंड में प्रतिदिन पांच सवारी स्पेशल गाड़ी चलती है. इनमें तीन समस्तीपुर से रक्सौल के लिए तथा एक समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर व एक पटना के लिए चलती है. इस रेलखंड से सोमवार व शुक्रवार को सीतामढ़ी से कोलकाता के लिए एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. स्टेशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव है. प्लेटफार्म एक पर दो अदद यात्री शेड हैं. इसमें एक काफी जर्जर है. वही प्लेटफार्म दो का यात्री शेड का मात्र ढांचा बचा हुआ है. यात्री शेड के अभाव में यात्री नजदीक के चाय-नाश्ते की दुकानों व पेड़ की छाया में धूप से बचाव के लिए खड़ा अथवा बैठते हैं. इन प्लेटफार्म पर गाड़ी आने के बाद ही यात्री पहुंचते हैं. कम समय के लिए गाड़ियों के ठहराव के कारण यात्रियों को चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्लेटफार्म दो के अगल-बगल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसका दुर्गंध यात्रियों को एक पल भी ठहरने नहीं देता. इस संबंध में स्टेशन मास्टर से पूछे जाने पर वे कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे. रेल प्रशासन के इस रवैये का खामियाजा इस रेलखंड के लाचार यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें