संवाददाता, पटना : 9070 अपराधियों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किये गये हैं. इनको थाना आकर हर दिन हाजिरी लगनी है. 1851 हिस्ट्रीशीटर पर भी निगरानी रखी जा रही है. 20,530 असामाजिक तत्वों से बांड भरवाया गया है. 406 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. 885 लोगों के लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाये गये हैं. 70 अवैध हथियार और 244 कारतूस चेकिंग अभियान चलाकर पकड़े गये हैं. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में 21 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. उक्त जानकारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ शुक्रवार को हिंदी भवन में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने बताया कि एक जून को सुबह सात बजे पटना जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो जायेगा और शाम छह बजे तक यह चलेगा. दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 4290 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, जो 2569 भवनों में स्थिति होंगे. इनमें पटना साहिब के 1015 भवनों में 2131 बूथ, जबकि पाटलिपुत्रा के 1554 भवनों में 2149 बूथ होंगे. अब तक दोनों लोकसभा क्षेत्रों के 802 भवनों स्थित बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इनमें 86 भवन दियारा क्षेत्र में शामिल हैं, जिनमें 124 बूथ बनाये गये हैं. इनमें 16 भवन पटना साहिब, जबकि 70 भवन पाटलिपुत्रा में होंगे. दोनों लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 11 इवीएम डिस्पेच सेंटर बनाये गये हैं, जिनकी चार दिन पहले से सख्त सुरक्षा व्यवस्था होगी. चुनाव के दिन दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस तैनात रहेगी, जबकि नदी में भी मोटरबोट से गश्त की व्यवस्था रहेगी.एएन कॉलेज में ही बनेगा वज्रगृह और होगी मतगणना
मतदान के बाद एएन कॉलेज स्थित वज्रगृह में दोनों ही संसदीय क्षेत्रों के इवीएम और वीवीपेट मशीन को जमा किया जायेगा. इसके लिए उस दौरान क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी, जिसका रूट प्लान बना लिया गया है और यह चुनाव से एक-दो दिन पूर्व जारी कर दिया जायेगा. मतगणना भी एएन कॉलेज में ही होगी, जो चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी.किसी ने नहीं लिया नाम वापस
डीएम ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों से नामांकन पत्र स्वीकृति वाले 39 अभ्यर्थियों में से किसी ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली. पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में 24 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें चार महिला और 20 पुरुष थे. इनमें से दो पुरुष उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिये गये, जिसके बाद चुनाव मैदान में 22 उम्मीदवार रह गये.
पटना साहिब के सारे उम्मीदवार पुरुष
पटना साहिब से कुल 30 लोगों ने नामांकन किया, जिनमें 29 पुरुष और एक महिला थी. इनमें 13 के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये, जिनमें 12 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल थे. नामांकन पत्र स्वीकृत वाले उम्मीदवारों में से किसी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसलिए पटना साहिब क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं.
आराधिक रिकार्ड वाले पांच उम्मीदवार, मीसा और रामकृपाल भी शामिल
दोनों लोकसभा क्षेत्रों से खड़े 39 उम्मीदवारों में पांच आपराधिक रिकार्ड वाले हैं, जिन पर केस चल रहे है. ये पांचों उम्मीदवार पाटलिपुत्रा क्षेत्र के हैं. इनमें राजद की मीसा भारती, भाजपा के रामकृपाल यादव, आदर्श जनकल्याण दल के नितेश कुमार पटेल, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमीन के मो. फारूख रजा और भारत लोक चेतना पार्टी के सुभाष कुमार शामिल हैँ .
499 लोग घर से करेंगे मतदान
499 वोटरां ने घर से मतदान के लिए आवेदन दिया है. इनमें पटना साहिब के 218 व पाटलिपुत्रा के 281 वोटर हैं. दोनों लोकसभा क्षेत्रों के 27891 दिव्यांग वोटरों में से 163 ने, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 50510 वोटरों में से 336 ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन दिया है. डीएम ने कहा कि 23 से 25 मई तक इन लोगों के घर जाकर इनका मत लिया जायेगा और 26 मई तक सर्विस वोटर आदि से भी पोस्टल बैलेट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.महिलाओंं के हाथोंं में 103 और दिव्यांगों को 15 बूथों की कमान
दोनों लोकसभा क्षेत्र में पूरी तरह महिला मतदानकर्मियोंं के हाथों में 103 बूथों की कमान होगी. इनमें 95 पटना साहिब व आठ पाटलिपुत्रा के बूथ हैं. इसी तरह दिव्यांगों के पास 15 बूथों की कमान होगी, जिनमें आठ पटना साहिब और सात पाटलिपुत्रा के होंगे. 18 बूथों की कमान युवा कर्मियों के हाथों में होगी. इनमें दोनों लोकसभा क्षेत्रों के नौ-नौ बूथ शामिल होंगे. कुल 69 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है, जिनमें 60 पटना साहिब व नौ पाटलिपुत्रा के होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है