पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लगभग 20 लाख रुपये से अधिक के गबन करने की प्राथमिकी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कंपनी के ट्रांसपोर्ट नगर शाखा के शाखा प्रबंधक नालंदा निवासी दिलीप कुमार को आरोपित किया गया है. दर्ज शिकायत में क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस को यह भी बताया है कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड कंपनी गैर बैकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार करती है. इसके तहत जरूरमंद महिला उद्यमी के समूह को 40 हजार से 75 हजार तक की राशि व्यवसाय करने और पहले से चले रहे व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कर्ज के तौर पर देती है. महिला समूह को उपलब्ध करायी गयी राशि 52 अर्ध मासिक किस्तों में चुकाने का प्रावधान है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी बताया कि कंपनी के गुड़गांव स्थित मुख्यालय में ट्रांसपोर्ट नगर में शाखा प्रबंधक और कर्मियों के खिलाफ ग्राहकों की शिकायत आ रही थी. इसी क्रम में जब शाखा का निरीक्षण किया, तब पाया कि शाखा प्रबंधक व कर्मियों की ओर से तालमेल कर कंपनी की बड़ी राशि का गबन किया गया है. गबन के संबंध में उच्चधिकारियों के निर्देश पर ऑडिट कराया गया, तब करीब 20 लाख रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया. पुलिस की मानें तो क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिकायत में यह भी बताया है कि लाभुकों को उपलब्ध करायी गयी ऋृण राशि आवंटित करने के बाद समझा-बुझा कर समय से पहले कर्ज वसूल लिया जाता था. इसके बाद नो डय़ूज का प्रमाणपत्र दिया जाता था. लाभुकों की ओर से जमा की गयी राशि कंपनी के खाते में जमा करने के बदले शाखा प्रबंधक राशि का गबन करते थे. ऐसी राशि का लेखा जोखा कंपनी के अभिलेख में नहीं है. थानाध्क्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है