23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने चरगी व बुंडू पंचायतों में मचाया उत्पात

झुंड में दो बच्चे सहित 22 हाथी हैं शामिल

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पहाड़ की तलहटी पर बसे चरगी व बुंडू पंचायत के कई गावों में गुरुवार की रात्रि में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों का झुंड चरगी पंचायत के चरगी, प्रगनैत टोला और बुंडू पंचायत के कोनार बेड़ा गांव के खेतों में लगी फसलों को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. इन गांवों में दो बच्चा सहित 22 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत है. झुंड गोला व सीमा क्षेत्र के संधवई घाटी स्थित जंगल से निकल कर चरगी पंचायत के नउवा खाप, चरगी होते हुए प्रगनैत टोला पहुंचा. चरगी में मेघलाल महतो, प्रदीप महतो, अरबिंद महतो, उपेंद्र महतो, टुडन महतो के खेतों पर लगी सब्जी व प्रगणैत टोला के गहनू महतो, लालू महतो व शैलेश कुमार महतो के मुर्गी शेड को आंशिक रूप से क्षति पहुंचाई. जंगली हाथियों ने प्रखंड के बुंडू पंचायत के कोनार बेड़ा गांव में सिमती देवी के 25 डिसमिल जमीन में लगाए गए भिंडी, बोदी और टमाटर की फसल को खाकर और पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया. जिसके कारण सिमती देवी को हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो गयी. जंगली हाथियों के झुंड ने इसी गांव के अरुण महतो और अमित महतो के 40 डिसमिल जमीन पर जगाए गए करैला, नैनवा, मकई, टमाटर, कद्दू, खीरा आदि फसलों को बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी पाकर पेटरवार वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल विजय कुमार, क्यूआर टीम के सदस्य देवनाथ महतो सहित अन्य वनकर्मी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़कर वापस संधवई घाटी जंगल में पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें