गोमिया. प्रभात खबर के ”””” वोट करें देश गढ़ें”””” अभियान के तहत शुक्रवार को आदर्श विद्यालय, गोमिया में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मतदान करने और लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. कहा कि वोट देना सभी का अधिकार है और वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है. स्वच्छ एवं ईमानदार प्रत्याशी को ही अपना मत देना है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि मतदान के लिए परिजनों और आसपास के लोगों को प्रेरित करेंगे. मौके पर शिक्षक रोहित प्रसाद, मनोज नायक, शांति कुमारी, नेहा कुमारी, आशमय विश्वकर्मा, कोमल कुमारी, अरुण राम सहित प्रियंका कुमारी, डोली कुमारी, रितेश कुमार, आनंद कुमार, अमृत कुमार, आशिका कुमारी, अभिनव कुमार, श्रुति कुमारी, विशाल कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.
मजबूत सरकार बनाने के लिए सभी लोगों को अवश्य मतदान करना चाहिए. सभी कार्य के पहले मतदान करना चाहिए.
पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक
आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए. महिलाओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिए.
सोनी कुमारी, शिक्षिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है