चक्रधरपुर. गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भुवनेश्वर से मुंबई (सीएसएमटी) के बीच समर स्पेशल ट्रेन का एक फेरा चलाने की घोषणा की है. ट्रेन नंबर 01055 मुंबई सीएसएमटी भुवनेश्वर समर स्पेशल शनिवार सुबह 11.05 बजे मुंबई से खुलेगी और दूसरे दिन रात 11 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन झारसुगुड़ा, चक्रधरपुर, टाटानगर, हिजली होते हुए भुवनेश्वर जाएगी.
तीन दिनों तक टाटा-हटिया ट्रेन मार्ग बदलकर चलेगी
जमशेदपुर. टाटा-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग 22. 24 और 26 मई को बदलेगा. आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व जोन से गुरुवार को यह आदेश हुआ है. इससे ट्रेन तीनों दिन चांडिल के बाद पुरुलिया के बदले गुंडा विहार होकर अप डाउन करेगी, जबकि आसनसोल की ट्रेन 20. 25 और 26 मई को टाटानगर नहीं आएगी. ब्लॉक के कारण ट्रेन को आद्रा स्टेशन तक चलाने का आदेश हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है