18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान 40डिग्री के पार,भीषण गर्मी व तेज धूप से बीमार पड़ रहे लोग

रोजाना तेज गर्मी से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त रोगी बड़ी संख्या में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. लोगों को चिकित्सकों को दिखाने और दवा पाने के लिए जूझना पड़ रहा है. घंटों तक लाइन में लगने के बाद डाक्टर तक पहुंच पाते हैं और फिर दवा लेने में पसीने छूट जाते हैं.

किशनगंज. बिहार में तेज गर्म हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आगामी 20 मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी के बाद किशनगंज जिले में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं शुक्रवार को किशनगंज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा.

बता दें कि यह तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. आम लोग गर्म हवा और लू की चपेट में लोग लगातार आ रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि रोजाना तेज गर्मी से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त रोगी बड़ी संख्या में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. लोगों को चिकित्सकों को दिखाने और दवा पाने के लिए जूझना पड़ रहा है. घंटों तक लाइन में लगने के बाद डाक्टर तक पहुंच पाते हैं और फिर दवा लेने में पसीने छूट जाते हैं.

ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी थी. गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रतिदिन औसतन एक हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने से चिकित्सकों को दिखाने के लिए आपाधापी रहती है. जिले में विगत एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी व हीट वेव से सरकारी व निजी अस्पताल मौसमजनित बीमारियों के रोगियों से पट गये हैं. शुक्रवार को भीषण गर्मी व तेज धूप से बीमार मरीज बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचे. ओपीडी में आने वाले मरीजों में अधिकतर पेट दर्द, दस्त, बुखार, सिर दर्द व डायरिया से पीड़ित हंै.

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि रोजाना हीटवेव से बेहोश होकर 10 से 15 रोगी पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि लू या हीट स्ट्रोक के मरीज आने पर उन्हें प्राथमिकता के साथ इलाज तुरंत करने का निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम को अलर्ट रखा गया है. एंबुलेंस सभी दवा का स्टॉक अस्पतालों में रखा गया है.

जिले में तापमान में पहुंचा 41 डिग्री

जिले का तापमान एक बार फिर 41 डिग्री पर पहुंच गया है. बीते तीन दिनों तक तापमान में गिरावट रही, लेकिन शुक्रवार को फिर से गर्मी बढ़ गई. दोपहर में लू के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम 26.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. शुक्रवार को दोपहर में बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. भीषण गर्मी के चलते लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बच्चों को सबसे ज्यादा डायरिया प्रभावित कर रहा है. खानपान में ्यान नहीं रखने तथा लू के कारण बच्चे और बड़े भी बीमार पड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें